अब “दिल्ली दूर नही”, बड़ी अड़चन हुई दूर

Spread the love

अगर आप भी दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करते हैं तो आपको बता दें कि अब “दिल्ली दूर नही” जी हाँ अगर सब कुछ योजना अनुसार रहा तो जल्द ही आपका सफर सुगम और शानदार होने वाला है। दिल्ली-देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल पूरी कर एनएचएआई (National Highways Authority of India) ने एक बड़ी बाधा पार कर ली है,और अब जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है।

मंगलवार को एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी सीके सिन्हा, परियोजना निदेशक पंकज मौर्य व भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी राजीव गर्ग की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ टनल के दोनों सिरे मिलाए गए।  ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे 12 किमी वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है, और अब इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं।

हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा, एलिवेटेड रोड के लिए कुल 571 पिलर बनाए जाने हैं। वर्तमान तक 240 पिलर पर कुछ न कुछ काम पूरा हो चुका है।  इस सड़क का निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस परियोजना को दिल्ली और देहरादून के बीच संपर्क को सुगम करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि परियोजना के पूरा हो जाने के बाद प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। क्योंकि तब दिल्ली से दून तक का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा। परियोजना पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।


Spread the love