अब इंदिरा हृद्येश भी हुयी कोरोना पॉजिटिव- देर रात आयी रिपोर्ट 

Our News, Your Views

खबर है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की शुक्रवार देर रात कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कयास हैं कि उन्हें बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी से देहरादून लाने की तैयारियां हो रही हैं। अभी वो सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

वहीं कल नेता प्रतिपक्ष ने एक ट्वीट किया था कि –“बुधवार रात उन्हें बुखार आया जिसके बाद उनकी आरटी पीसीआर जांच की गयी थी। डॉक्टर के परामर्श के बाद चेस्ट का सीटी स्कैन कराया गया जिसमे निमोनिया का पता चला।एहतियात के तौर पर एसटीएच( डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज )में भर्ती हो गयी हूँ”

बता दें कि दो दिन पूर्व असस्वस्थता महसूस होने के बाद नेता प्रतिपक्ष की कोरोना का रैपिड टेस्ट कराया था। उसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

बहरहाल, एक दिन बाद हुए दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात मिली। इसमें नेता प्रतिपक्ष पॉजिटिव पाई गई। अब उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। नैनीताल जिले का स्वास्थ्य विभाग इस काम में जुट गया है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *