अब जेब होगी ढ़ीली! देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर एक फरवरी से टोल टैक्स वसूली

Spread the love

अगर आप अब देहरादून-हरिद्वार हाइवे से गुजर रहे हैं तो आपको अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी, कारण?… देहरादून और हरिद्वार के बीच लच्छीवाला में टोल टैक्स बैरियर तैयार हो गया है। एक फरवरी से अब यहाँ सभी वाहनों से टोल टैक्स वसूला जायेगा। टोल के लिए 10 लाइन बनायीं गयी हैं जिसमे  पांच लाइन आने के लिए होंगी और पांच लाइन जाने के लिए। ख़बरों के अनुसार इस टोल टैक्स पर कॉमर्सियल वाहनों पर ज्यादा टैक्स लगेगा वहीँ स्थानीय लोगों के लिए मासिक-पास की व्यवस्था भी की गयी है। कार्यदायी संस्था एटलस के एचआर और  लीगल हेड लोकेश देशवाल के अनुसार कार,जीप और वैन को 70 रुपये शुल्क (एक तरफ ) निर्धारित किया गया है तो वहीँ स्थानीय वाहनों के लिए एक तरफ के 35 रुपये और 24 घंटे के लिए 105 रुपये निर्धारित हैं। एक माह का शुल्क 2295 रुपये निर्धारित किया गया है।

1-  एलसीबी, एलजीबी और मिनी बस -110 रुपये (एक तरफ ). 24 घंटे के लिए -165 और 3075 रुपये (एक माह)

2– ट्रक, या बस डबल एक्सएल को एक तरफ के 235 रुपये (एक तरफ ) 24 घंटे के लिए 350 रुपये और एक महीने के लिए 7760 रुपये देने होंगे।

3– कॉमर्सियल वाहन 3 एक्सएल को 255 (एक तरफ ) 24 घंटे के लिए 380 रुपये और एक महीने के लिए 8465  रुपये देने होंगे।

4– भारी निर्माण मशीनरी वाले वाहनों को 365 (एक तरफ ) 24 घंटे के लिए 550 रुपये और एक महीने के लिए 12170 रुपये देने होंगे।

5– बड़े आकार के वाहनों को एक तरफ के 445 रुपये देने होंगे।

टोल टैक्स वसूली फ़ास्ट टैग के जरिये होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *