कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर अब IIT कानपुर के वैज्ञानिक ने किया ये दावा….

Spread the love

देश के वैज्ञानिकों व वरिष्ठ विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चेताया था, हालांकि इसके समय को लेकर सभी एकमत नहीं थे, किसी ने सितंबर में तो किसी ने अक्टूबर में तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की थी। इस बीच अब कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने देश के लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि संक्रमण तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है, इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में टीकाकरण होना बताया है।

महामारी को लेकर नया अध्ययन प्रो. अग्रवाल ने गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, संक्रमण लगातार कम होगा। वहीं यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य इससे लगभग मुक्ति की ओर हैं। अध्ययन के मुताबिक अक्टूबर तक इन राज्यों में सक्रिय केस इकाई अंकों तक पहुंच जाएंगे। वहीं देश में अक्टूबर क स्कर्य केस 15 हजार के करीब रहेंगे। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, अरूणांचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में संक्रमित आते रहेंगे।

प्रो. मणिंद्र अग्रवाल के मुताबिक लॉकडाउन और टीकाकरण का काफी लाभ मिलता दिख रहा है। दूसरी लहर के बाद अधिकतर लोगों में हर्ड इम्युनिटी बन गई है। प्रो. अग्रवाल दूसरी लहर के बाद मई से ही कह रहे थे कि तीहरी लहर प्रभावी नहीं होगी, यह दूसरी से काफी कमजोर रहेगी। टीकाकरण ठीक से हुआ और लोगों ने प्रोटोकॉल का पालन किया तो यह न के बराबर रहेगी। मणींद्र अग्रवाल लगातार सरकार को सतर्क करते रहे हैं, दूसरी लहर को लेकर भी उनका दावा काफी हद तक सही रहा था।


Spread the love

16 thoughts on “कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर अब IIT कानपुर के वैज्ञानिक ने किया ये दावा….

  1. It’s hard to come by well-informed people in this particular subject, however, you seem like you know what you’re talking about! Thanks

  2. Having read this I believed it was very enlightening. I appreciate you spending some time and effort to put this information together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worthwhile!

  3. You’re so cool! I don’t believe I’ve truly read through anything like this before. So good to find someone with some genuine thoughts on this topic. Seriously.. thank you for starting this up. This site is one thing that is required on the web, someone with some originality.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *