आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश कांग्रेस उन्हें बधाई के साथ-साथ नसीहत देते हुए भी नजर आयी।
वहीं उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों युवाओं के साथ किये जा रहे छलावे के विरोध मे यूथ काग्रेंस द्वारा आज “बेरोजगार दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना की और साथ हि उन्होंने कहा कि-“नरेंद्र मोदी ने सत्तर वर्ष पूरे कर लिए अब उन्हें प्रधानमंत्री पद त्याग कर एकांतवास में बद्री केदार की कंदराओं में आकर पश्चाताप करना चाहिए जिससे उन्होंने जो देश की जनता को बरगलाने का कार्य किया उससे पश्चाताप करने का मौका मिल सके”
वहीं इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने टीन कनस्तर, वाद्य सामग्री, के साथ पद यात्रा भी निकाली।
इस दौरान कांग्रेस का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी पर रहा।
कांग्रेस का आरोप है कि देश की सरकार बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही हैं विभागों मे पद खाली होने के बावजूद भर्ती के लिये विज्ञप्ति नही निकाली जा रही हैं, जिन विभागों में भर्ती परिक्षाऐं करायी गई हैं उनका रिजल्ट नही आ रहा हैं जिससे देश के बेरोजगार नवयुवक हताश एंव निराश हैं।
यूथ कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी ने कहा कि मोदी जी अब तो आप हो गए हो 70 पार, कब दोगे युवाओं को रोजगार । जब आप सरकार में आए थे तब आप बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे कि हमारी सरकार आने के बाद हर साल देश के 2 करोड़ों युवाओं को रोजगार दूंगा लेकिन ना तो आपने दो करोड़ रोजगार दिए बल्कि युवाओं से करोड़ों रोजगार छीन लिए हैं।
वहीं यूथ काग्रेंस प्रदेश सरकार को चेतावनी भी देती नज़र आती है कि वे भविष्य मे इस मांग को लेकर बडा उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगीं।