उत्तराखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता कार्यक्रम में लिया हिस्सा, रजत जयंती वर्ष की ओर बढ़ते राज्य की विकास यात्रा को किया रेखांकित

Our News, Your Views

देहरादून, 8 नवंबर — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर देहरादून के रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और देहरादून नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लॉन्च किए गए क्यूआर स्कैनर का उद्घाटन भी किया। अब नगरवासी इस क्यूआर कोड को स्कैन कर के स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकेंगे।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अल्मोड़ा के मरचूला में हुए हालिया बस हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए, उनके सम्मान में प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और प्रधानमंत्री की स्वच्छ व स्वस्थ भारत की परिकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है।

चित्र साभार -सोशल मीडिया

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का पर्यटन और तीर्थाटन में खास महत्व है, इसलिए प्रदेशवासियों को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य अब रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है, और इन 24 वर्षों में प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस दशक को “उत्तराखंड का दशक” बनाने के लिए राज्य सरकार जन सहभागिता के साथ अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप श्रेणियों में भी राज्य को उत्कृष्टता प्राप्त हुई है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

आर्थिक मोर्चे पर राज्य ने 33 प्रतिशत की जीएसडीपी वृद्धि दर्ज की है और रोजगार में उल्लेखनीय सुधार किया है। बीते वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाने में सफलता पाई है, जिससे राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर खुले हैं।

राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की, जिसमें प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन और स्वच्छता अभियान प्रमुख हैं।


Our News, Your Views