टिहरी जिले में एक बार फिर “दुखों का पहाड़” टूटा, दर्जन भर आवासीय मकान मलबे में दबे, भिलंगना ब्लॉक में तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल

Spread the love

टिहरी जिले में एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूटा है, टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है। ग्रामीणों को बिनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है।  बता दें कि शनिवार को ही टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि आपदा को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बंद रहेंगे।

चित्र साभार – सोशल मीडिया (टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन)  चित्र साभार – सोशल मीडिया 

उत्तराखंड में बरसात कहर बनकर बरस रही है। जहां भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है। टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। आज तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है जिसमे करीब दर्जन भर मकान भूस्खलन की जद में आये हैं। इस क्षेत्र में  क्षेत्र में हुई बारिश के कारण जनहानि के साथ साथ ग्रामीणों के कई मवेशी भी हताहत हुए हैं। इलाके के हालातों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों के तोली और तिनगढ़ के विस्थापन की मांग की है।

गौर हो कि शनिवार को ही टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गई थी जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाईइसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आपदा ग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजन को राहत राशि के चेक सौंपे थे। आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौके पर रहे।

उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। उत्तराकाशी में भी आपदा का कहर ग्राम पंचायत भंगेली के गुणगा गांव में भी टूटा जहाँ अतिवृष्टि के कारण गांव के संपर्क मार्ग, दो पुलिया, और पेयजल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीँ जौनपुर ब्लॉक में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन ठप हो गया, टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में भारी मलबा भर गया है, जिससे ट्रांसफार्मर दब गए हैं और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।


Spread the love