पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित देवत गांव का सीएम धामी करेंगे दौरा, मोस्टमानु मेले में भी होंगे शामिल

Our News, Your Views

पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित देवत गांव का सीएम धामी करेंगे दौरा, मोस्टमानु मेले में भी होंगे शामिल

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचकर आपदा प्रभावित देवत गांव का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे प्रसिद्ध मोस्टमानु मेले में भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने देवतचौड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। हाल ही में लगातार वर्षा के चलते पहाड़ी से चट्टानें खिसकने का खतरा बना हुआ है। प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों—प्रेशियस अकादमी भवन और बैंकेट हॉल—में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की।

इसके अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोस्टमानु मेला परिसर का निरीक्षण कर मंच, अल्प विश्राम कक्ष और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मेला समिति अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे और समिति पदाधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

सीएम धामी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए छाना पांडे के तमखानी मैदान में तैयार किए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। लोनिवि अभियंता और उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंह को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह देवतपुरचौड़ा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ था। रात के समय पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर से रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी जबकि अन्य लोग घायल हुए थे। इसके अलावा पिछले दिनों लगातार पत्थर गिरने से ग्रामीण दहशत में हैं। दो दिन पूर्व भी ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से घर खाली कर बारात घर में ठहराना पड़ा था।

ग्रामीणों ने पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन से ठोस सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे और प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।


Our News, Your Views