चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 133 यात्री सवार थे

Our News, Your Views

चीन से बड़ी खबर आ रही है ख़बरों के मुताबिक “चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस” का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया है विमान में 133 यात्री सवार थे।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि चीन में 133 यात्रियों को ले जा रहे चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के एक विमान का गुआंग्शी के क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। यह विमान कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। बताया जा रहा है की दक्षिण चीन इलाके में पहाड़ से टकराने के बाद इस विमान में आग लग गई। दुर्घटना में शामिल जेट बोइंग 737 विमान था। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है।


Our News, Your Views