1351 पदों को भरने की तैयारी-चिकित्सा चयन आयोग

Our News, Your Views

प्रदेश सरकार जल्द ही अपने स्वास्थ्य विभाग के ‘स्वास्थ्य’ की दुरुस्ती को लेकर स्वास्थ्य महकमें में चिकित्सकों व तकनीशियनों की कमी दूर करने जा रही है। खबर है कि  चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर चिकित्सा चयन आयोग ने भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। चिकित्सा चयन आयोग परीक्षा परिणाम इस वर्ष दिसंबर से लेकर मई 2021 तक जारी कर देगा।

प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से लेकर सरकारी चिकित्सालयों में इस समय प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व तकनीशियनों के पद रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। इसमें सबसे अधिक कमी तकनीशियनों की है। पर्वतीय जिलों में सरकार ने चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए उपकरण तो पहुंचाए, लेकिन इनके संचालन के लिए कुशल तकनीशियन की कमी है। इससे विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे थे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार इन पदों को भरने की कवायद में लगा है। हाल ही में शासन ने तकनीशियनों के पद की सेवा नियमावली बनाने के बाद इन्हें भरने का रास्ता साफ किया है। इन पदों को भरने का जिम्मा चिकित्सा चयन आयोग को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिकित्सा चयन आयोग ने बताया कि इन पदों को जल्द भर दिया जाएगा।

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि तकनीशियनों के कुछ पद सेवा नियमावली न बनने के कारण विज्ञापित नहीं किए जा सके हैं। इनकी नियमावली बनाने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक चिकत्सक और तकनीशियनों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

किन पदों पर होनी है नियुक्ति जानिये-

विभाग – पद नाम – पद

चिकित्सा शिक्षा- प्रोफेसर – 46

चिकित्सा शिक्षा – एसोसिएट प्रोफेसर – 61

चिकित्सा शिक्षा – असिस्टेंट प्रोफेसर – 02

चिकित्सा शिक्षा – असिस्टेंट प्रोफेसर नìसग – 13

चिकित्सा शिक्षा – एसोसिएट प्रोफेसर नìसग – 02

चिकित्सा शिक्षा – कॉलेजों में तकनीशियन – 272

चिकित्सा शिक्षा – ट्यूटर – 40

चिकित्सा शिक्षा – रेडयोग्राफिक्स – 34

चिकित्सा स्वास्थ्य – चिकित्सा अधिकारी – 763

चिकित्सा स्वास्थ्य – एक्स रे तकनीशियन – 82

चिकित्सा स्वास्थ्य – ईसीजी तकनीशियन – 05

राज्य कर्मचारी बीमा योजना – चिकित्साधिकारी – 31


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *