राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों में तेजी, प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और सैन्यधाम लोकार्पण की रूपरेखा तय

Our News, Your Views

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों में तेजी, प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और सैन्यधाम लोकार्पण की रूपरेखा तय

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को इस वर्ष विशेष रूप से मनाने की तैयारी तेज हो गई है। रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और सैन्यधाम का लोकार्पण प्रमुख आकर्षण होंगे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना के मद्देनज़र प्रशासन ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बड़े स्तर के आयोजन को देखते हुए उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो अपने-अपने दायित्वों के तहत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराएंगे।

शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान

डीएम ने लो.नि.वि. (PWD), एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित रूट पर सड़क मरम्मत, सफाई, सौंदर्यीकरण और झूलती विद्युत लाइनों की मरम्मत कार्य समय पर पूरे किए जाएं। साथ ही गिरासू पेड़ों की लोपिंग का कार्य भी शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य की गरिमा से जुड़ा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पेयजल और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था

पेयजल निगम को कार्यक्रम स्थलों पर स्वच्छ पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पार्किंग, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर भी विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

रजत जयंती सप्ताह अलग-अलग थीम पर आधारित होगा

डीएम ने बताया कि रजत जयंती सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी थीम निम्न होगी—

  • नारी शक्ति दिवस

  • सुशासन दिवस

  • यूथ स्पोर्ट्स डे

  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन दिवस

  • बलिदानियों को नमन

  • ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत दिवस

इन कार्यक्रमों के माध्यम से जनभागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।

महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी

नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह (SHG) और एनआरएलएम समूहों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि स्थानीय स्वावलंबन और महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिले।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, प्रभागीय वन अधिकारी नीरज शर्मा, एडीएम के.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Our News, Your Views