हादसों की बरसात, बारिश लील गयी दो मासूम जिंदगियां

Our News, Your Views

पहाड़ों में बरसात आफत बनकर बरस रही है, उत्तराखंड के टिहरी जिले में देर रात हुई बारिश काल बनकर बरसी और दो मासूम बच्चों की जिंदगियां लील गयी। टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में देर रात हुई तेज बारिश के दौरान एक घर की दीवार टूट गई। अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है।

नई टिहरी में ग्राम मरोड़ा में बीती रात बारिश से मकान की दीवार टूटने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। ज्ञात ख़बरों के अनुसार सत्यों क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार ढह गई। जिससे घर के अंदर सो रहे प्रवीण दास के बच्चे 12 वर्षीय बेटी कुमारी स्नेहा व 10 वर्षीय रणवीर मलबे में दब गए। बच्चों के पिता प्रवीण दास गांव में खेती-बाड़ी और मजदूरी करते हैं। जिस वक्त घटना घटी बच्चों के माता-पिता अलग कमरे में सो रहे थे जबकि मृतक स्नेहा और रणवीर दादा प्रेमदास और दादी गंगा देवी के साथ दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तेज बारिश की आवाज सुनकर दादा प्रेमदास बच्चों को जगाने के लिए जैसे ही उठे उसके कुछ देर बाद ही कमरे की दीवार टूट कर दोनों बच्चों के ऊपर गिर गई। मृतक स्नेहा इंटर कॉलेज मरोड़ा में कक्षा 6 में पढ़ती थी और उसका छोटा भाई रणवीर प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में कक्षा चार में पढ़ता था। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।


Our News, Your Views