राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, 45 घंटे से वेंटिलेटर पर

Spread the love

जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हार्ट अटैक की वजह से पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनकी हार्ट सर्जरी तो हो गई है लेकिन ब्रेन सपोर्ट नहीं कर रहा है। कॉमेडियन को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली है।

ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी से फोन पर बात कर राजू का हाल जाना। पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजू की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि बीते 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान  राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे, जिसके बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और फिर पता लगा कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से ऐसा हुआ। इसके तुरंत बाद जिम के स्टाफ उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में लेकर पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कराया गया।

इस खबर के बाद से उनके फैंस, घरवाले बेहद परेशान हैं। लोगों की परेशानी इस वजह से बढ़ रही थी कि उन्हें होश नहीं आ रहा था। हाल की रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव के फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि वो सुरक्षित रहे जल्द से जल्द ठीक हो जाए।


Spread the love