चारधाम में रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे यात्री, मानसून डाल रहा यात्रा में खलल

Our News, Your Views

इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 22 लाख करीब पहुंच गई है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक  यात्रा शुरू होने से अब तक चारों धामों में 21.65 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इधर मॉनसून अब यात्रा में खलल डालने लगा है, जिस कारण केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोका गया।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या करीब 22 लाख तक पहुंच गई है। मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक तकरीबन 21 लाख 93 हजार 277 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। श्रदालुओं की सबसे ज्यादा संख्या बदरीनाथ धाम पहुँचने वालों की है। अभी तक 7,69,595 तीर्थयात्री बदरी विशाल का दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं। वहीँ  केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 35 हजार 785 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं, आंकड़ों के मुताबिक 18 जून आठ बजे तक 8,213 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद लिया है। बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,05,375 पहुंच गई है। उधर मॉनसून भी अब यात्रा में खलल डालने लगा है, जिस कारण केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोका गया।
इसके अतिरिक्त गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 3,89,191 और यमुनोत्री धाम में 2,98,706 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बीती शनिवार की बात करें तो गंगोत्री में 4,997 और यमुनोत्री में 3,904 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया। ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 6,87,897 हो गई है। वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अभी तक 88 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री मत्था टेक चुके है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा शुरू होने से अब तक चारों धामों में 21.65 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ में 7.55 लाख, केदारनाथ में 7.34 लाख, गंगोत्री में 3.84 लाख, यमुनोत्री धाम में 2.92 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
हालाँकि अब मानसून यात्रा में खलल डालने लगा है और अब चारों धामों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य होने लगी है। मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। जिसके चलते पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ रखें। इसके साथ ही भारी बारिश के आसार वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने आदि की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1364 या मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मौसम व मार्गों की पूर्ण जानकारी लेने और पंजीकरण कराने के बाद ही उत्तराखंड आएं।
चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया। जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही। वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा। इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Our News, Your Views