कोरोनाकाल में नौकरियों की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर रोजगार का सुनहरा मौका दस्तक दे रहा है। कोरोना काल के चलते उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आठ भर्तियां पेंडिंग पड़ी थीं, अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश के 6 विभागों में करीब 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है। इन सभी छह भर्तियों में कुल 700 पदों पर युवाओं को भर्ती होने का मौका मिलेगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक अक्टूबर से इन पदों के लिए भर्तियां शुरू की जाएगी और आयोग ने दिसंबर तक इन सभी 700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षाओं को कराने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना को लेकर एहतियात से जुड़े सभी कदम उठाए जाएंगे।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन परीक्षाओं को कराने के बाद आयोग कोविड-19 के दौरान परीक्षाओं को लेकर अपना अनुभव तैयार कर लेगा, और इसके बाद वन दरोगा और कनिष्ठ सहायक जैसी बड़ी भर्तियां भी शुरू की जाएगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर दिया जाएगा, तो मास्क, ग्लब्स, वाटर बोतल को परीक्षा कक्ष में ले जाने की छूट होगी। अभ्यार्थियों का बायोमेट्रिक भी लिया जायेगा।
जिन पदों के लिए भर्ती होनी है वह इस प्रकार है–
1-सहायक कृषि अधिकारी,
2-सहायक लेखाकार पंतनगर,
3-जेई जल निगम,
4-पशुधन प्रसार अधिकारी,
5-आबकारी प्रवर्तन सिपाही
6-जेई इलेक्ट्रिकल