13 विभागों की 5363 पदों की भर्ती निरस्त, लोक सेवा आयोग जारी करेगा विज्ञापन

Our News, Your Views

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 13 विभागों में 5363 पदों की भर्ती निरस्त कर दी है। यह विज्ञापन पिछले साल जून से लेकर इस साल फरवरी तक जारी हुए थे, इनमें पुलिस कांस्टेबल, लेखपाल-पटवारी जैसी भर्तियों में एक लाख से ऊपर युवाओं ने आवेदन किए थे। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इन पदों के लिए अब लोक सेवा आयोग नए सिरे से आवेदन करेगा।

शासन के निर्देश पर भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग के पास जाने के बाद यूकेएसएसएससी की बैठक हुई। इसमें अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से 13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर दिए गए। आयोग ने अभी स्नातक स्तरीय (वीपीडीओ) के साथ ही सचिवालय सुरक्षा, मुख्य आरक्षी दूर संचार, दरोगा रैंकर्स पर कोई निर्णय नहीं लिया है। यह सभी भर्तियां ऐसी हैं, जिनके ऑनलाइन आवेदन पूरे हो चुके थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इनकी परीक्षा की तैयारी में था, लेकिन अब विज्ञापन रद्द होने के बाद नए सिरे से राज्य लोक सेवा आयोग इनका विज्ञापन निकालेगा।


Our News, Your Views