पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान सेवा जल्द, सीएम धामी ने दिल्ली में की नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात

Our News, Your Views

उत्तराखंड में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की। इस अहम बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न हवाई अड्डों के विकास और हवाई कनेक्टिविटी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जिले की रणनीतिक और भौगोलिक महत्ता को रेखांकित करते हुए नैनीसैनी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 42 से 48 सीटों वाले नियमित विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत शुरू की जाएगी। साथ ही, सीमांत क्षेत्रों जैसे धारचूला और मुनस्यारी को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में जौलीग्रांट और नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स (कार्य समय) बढ़ाने की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया। इसके अलावा जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। मंत्री ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रमुख बातें:

  • पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए जल्द शुरू होगी नियमित विमान सेवा

  • नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स बढ़ाने पर जोर

  • धारचूला और मुनस्यारी को हवाई नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव

  • जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार की मांग

  • सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा का न्योता दिया


Our News, Your Views