पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू, मुख्यमंत्री धामी स्वयं रेस्क्यू एवं सर्च अभियान की पल-पल ले रहे जानकारी

Spread the love

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू व सर्च अभियान पांचवें दिन भी जारी है। ऑपरेशन के पांचवे दिन हेलिकॉप्टर की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। केदारनाथ से रविवार को 1275 यात्री व स्थानीय लोगों का पैदल और हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। आज केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू का कार्य शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है। जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। तलाश में स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है । पिछले चार दिनों में अब तक कुल 10374 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रेस्क्यू एवं सर्च अभियान के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से प्रभावित विभिन्न स्थानों से अब तक दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं अब सेना ने भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सेना की टीम डॉग स्क्वॉड की मदद से अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में बोल्डर, मलबा व जंगल में खोजबीन कर रही है। सेना ने मोर्चा संभालते हुए मंदाकिनी नदी पर अस्थायी ट्राली स्थापित कर दी है। साथ ही वैकल्पिक पुल का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है. एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा. सुबह 9 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई-17 व चिनूक और छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

जिला प्रशासन ने केदारनाथ पैदल मार्ग में फंसे तीर्थ यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं। तीर्थयात्रियों के परिजन जानकारी के लिए इन नंबरों हेल्पलाइन नंबर 7579257572, 01364- 233387, 8958757335, 01364-297878, 01364-297879, 918078687829, 917579104738, 01364- 233727, 01364- 2331077 पर संपर्क कर सकते हैं।


Spread the love