बदरीनाथ हाईवे पर रोड एक्सीडेंट, सड़क पर पलटा बोलेरे कैंपर

Our News, Your Views

बदरीनाथ हाईवे से रोड एक्सीडेंट की खबर है, एक बोलेरो कैंपर मारवाड़ी के निकट मोड़ पर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिरकर पलट गई है। वाहन में आठ से दस लोग सवार थे। गंभीर घायल तीन लोगों को जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। बाकी सामान्य घायल है। वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12.15 बजे एक वाहन (बोलेरो कैंपर) मारवाड़ी के निकट मोड़ पर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिरकर पलट गया। इस घटना में 3 लोग घायल हो गये हैं. जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया गया है. घटना के वक्त बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे। वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था।

घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया है। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई। बाद में वाहन को BRO ने जेसीबी मशीन के जरिये सड़क से हटाया। तदुपरांत यातायात सुचारू किया गया।


Our News, Your Views