हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शो रूम में डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

Our News, Your Views

हरिद्वार स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश आए थे। उन्होंने शोरूम में घुसते ही शोरूम मालिक पर दो फायर किए, सामान लूटा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। काफी देर बाद कर्मचारियों ने जैसे तैसे खुद को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर नाकेबंदी कर दी गई है। चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। घटना के बाद व्यापारियों में भी काफी रोष है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। कुछ हथियारबंद बदमाश दोपहर करीब दो बजे रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में पहुंचे। हथियार दिखाते हुए कर्मचारियों को डराया और सामान लूटकर फरार हो गए। इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है। बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाए। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह बताते हैं कि आसपास के लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर नाकेबंदी कर दी गई है। चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स में 1:30 बजे से के करीब डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इसमें पांच बदमाश शामिल थे। 5 करोड़ तक की लूट का अनुमान लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Our News, Your Views