कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति,जोशीमठ प्रभावित विद्यार्थियों को “बोर्ड परीक्षा केंद्र” चुनने की छूट

Our News, Your Views

छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब उत्तराखंड में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति दी जायेगी। वहीँ जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट दी जाएगी, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केन्द्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केन्द्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उत्तराखंड में धामी सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को बड़े पैमाने पर छात्रवृति देने का फैसला किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही छात्रवृति योजना शुरू की जाएगी। उधर चमोली जिले की जोशीमठ आपदा को नज़र में रखते हुए सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में स्थिलता बरतने की बात भी कही है। अब जोशीमठ भू-धंसाव की वजह से विस्थापित होने वाले परिवारों के बच्चों को 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस कड़ी में सरकार ने वर्तमान हालातों को देखते हुए फैसला किया है कि प्रभावित छात्रों को उनके विस्थापन के स्थान के आस-पास वाले बोर्ड परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देने की अनुमति दी जाए। शीघ्र ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केन्द्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे।

गौर हो कि जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना के बाद प्रशासन कई परिवारों को विस्थापित कर रहा है। ऐसे में इन छात्रों के लिए अपने पहले से तय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देना मुश्किल हो गया है। ऐसे छात्रों के लिए सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने विस्थापित स्थान के सबसे नजदीकी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की विशेष छूट दी है। उन्होंने इस बाबत दो दिन पहले सभी स्कूलों को पत्र भेजा है, जिसमें ऐसे छात्रों की लिस्ट मांगी है।

बोर्ड के संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह बताते हैं कि चमोली जिले में सीबीएसई 10वीं के 1142 छात्र और 12वीं के 743 छात्र 15 फरवरी से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 13 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, चार केंद्रीय विद्यालय, एक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और एक जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल है।


Our News, Your Views