प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 12 अक्टूबर को सुबह करीब आठ बजे कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी प्रसिद्ध आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे। लगभग 200 मीटर पैदल मार्ग पर बिछी रेड कार्पेट से पीएम मोदी पार्वती कुंड पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना , आरती, शंख और डमरू बजाया। पुजारी द्वारा पूजा कराई गई। बाद में पार्वती कुंड पर ध्यान लगाया और आदि कैलाश की परिक्रमा की। पीएम मोदी ने सेना और आईटीबीपी के जवानों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना और जवानों की जमकर तारीफ की। जिसके बाद पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी गांव का दौरा किया। बता दें कि नरेंद्र मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
आइए तस्वीरों में देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड यात्रा—-