उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे भव्य महाकुंभ 2025 के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। बस सेवा का शुभारंभ 10 जनवरी से होगा और बुकिंग की प्रक्रिया 9 जनवरी से ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।
![](http://themountainstories.com/wp-content/uploads/2021/07/buses-2.jpg)
बस सेवा का विवरण—
देहरादून से प्रयागराज के लिए दो विशेष बसें चलेंगी। इनमें एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस शामिल है। वॉल्वो बस का किराया ₹2,279 प्रति यात्री है, जबकि साधारण बस का किराया ₹1,160 प्रति यात्री रखा गया है। साधारण बस रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून के आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। वॉल्वो बस यात्रा का समय लगभग 16 घंटे होगा, जबकि साधारण बस को 18-19 घंटे लगेंगे।
![](http://themountainstories.com/wp-content/uploads/2023/09/train-patri-41.jpg)
ट्रेन सेवा भी उपलब्ध—
महाकुंभ के लिए देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक एक विशेष आरक्षित ट्रेन भी चलाई जा रही है। इस ट्रेन में 2 सामान्य, 12 स्लीपर, 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच होंगे। ट्रेन में एक बार में 1,200 यात्री सफर कर सकते हैं।
![](http://themountainstories.com/wp-content/uploads/2023/04/cm-.jpg)
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सेवा का शुभारंभ—
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव ने देहरादून से प्रयागराज तक सीधी बस सेवा की व्यवस्था की है। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![](http://themountainstories.com/wp-content/uploads/2025/01/PRYAAGRAJ-.jpg)
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बस और ट्रेन सेवा एक बड़ा सहूलियत भरा कदम है, जिससे यात्रा आसान और सुगम हो सकेगी। श्रद्धालु अब अपनी यात्रा की योजना बनाकर महाकुंभ के भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।