मसूरी में देहरादून–मसूरी रोपवे परियोजना पर स्टेकहोल्डरों की बैठक, मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश

Our News, Your Views

मसूरी में देहरादून–मसूरी रोपवे परियोजना पर स्टेकहोल्डरों की बैठक, मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश

मसूरी। मसूरी नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में देहरादून–मसूरी रोपवे परियोजना को लेकर स्टेकहोल्डरों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना के प्रबंध निदेशक ने रोपवे निर्माण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया और अब तक की प्रगति साझा की।

बैठक के दौरान भूमि संबंधी मुद्दों, वन स्वीकृति और निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान स्टेकहोल्डरों से सुझाव भी लिए गए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपवे मार्ग के अलाइमेंट का पुनः रिव्यू किया जाए और स्थानीय लोगों से एक बार फिर सुझाव आमंत्रित किए जाएं। उन्होंने बताया कि उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी रोपवे परियोजना न केवल पर्यटन को नई ऊँचाई देगी बल्कि स्थानीय विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, अजीत चौधरी, मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश मिश्रा, सतीश ढौंडियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Our News, Your Views