स्मार्ट सिटी देहरादून की ओर कदम: वैक्यूम स्वीपिंग मशीन से होगी धूल-मुक्त सड़कें

Our News, Your Views

देहरादून। राजधानी देहरादून को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने की दिशा में एक नई पहल की गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर से नगर निगम, देहरादून की वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम देहरादून के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्मार्ट तकनीक पर आधारित यह पहल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरा करने में अहम योगदान देगी।

तकनीक से सुदृढ़ होगी सफाई व्यवस्था

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून को साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए सफाई व्यवस्था में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा शामिल की गई यह उन्नत मशीनें न केवल सड़कों की सफाई को तेज और प्रभावी बनाएंगी, बल्कि शहर में धूल और प्रदूषण के स्तर में भी कमी लाएंगी। इसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा और उन्हें बेहतर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।

शहर को सुंदर, हरा-भरा बनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने नगर निगम और संबंधित विभागों से आह्वान किया कि इस तरह की गतिविधियों को और भी प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि देहरादून शहर को न केवल स्वच्छ, बल्कि सुंदर और हरा-भरा भी बनाया जा सके।

कार्यक्रम में रहे शामिल

इस अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को शहर की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


Our News, Your Views