डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिले की सीमाओं पर कोविद 19 की रिपोर्ट ठीक तरह चैक से करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है की यदि किसी वयक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट फर्जी मिलती तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने सख्त रूप अपना लिया है. बाहर से आने वालो वाहनों को राज्य की सीमाओं तथा बाईपास के समीप रोका जा रहा है। बिना रिपोर्ट वालो को बाईपास से वापस लौटा दिया जा रहा है।
पर्यटन स्थलों पर तमाम पर्यटक पहुँच तो रहे है पर पुलिस की सख्ती भी दिखाई देने लगे है। तीसरी लहार की आशंका को देखते हुए सरकार के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस ने जिस तरह से कमान संभाली है उसके बाद मसूरी में पर्यटकों की भीड़ में थोड़ी कमी आयी है। गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को मसूरी में पर्यटकों के दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है इसके बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटक सैर करने निकल रहे हैं लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें बीच रास्ते में ही सघन चैकिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिनके पास नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट व होटल बुकिंग संबंधित दस्तावेज होंगे और जिनके पास स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है उन्हें ही आगे का सफर करने की अनुमति होगी।