UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद जो संभावनाएं नज़र आने लगी थी आखिरकार अब वो धरातल पर उतरने की उमीदें जगने लगी हैं। पेपर लीक मामले के बाद धामी सरकार ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिलने पर कड़ा रुख अपनाते हए धामी सरकार ने राज्य में गड़बड़ी वाली सभी भर्तियां रद्द करने का फैसला किया है।ये सभी भर्तियां नये सिरे से होंगी। इसके साथ ही गड़बड़ी के मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों को नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा।
उन्होंने आयोग को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र अध्यक्ष की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए। साथ ही सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने के निर्देश उन्होंने दिए।