हादसों का रविवार, दो छात्रों समेत चार लोगों की मौत

Our News, Your Views

देहरादून से आज सुबह सवेरे दो सड़क हादसों की दुखदाई ख़बर आयी है। दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों सड़क हादसे जीएमएस रोड के निकट हुए हैं। जहाँ पहली दुर्घटना शनि मंदिर के पास हुई वहीँ दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ।

पहली दुर्घटना सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति उछलकर नीचे गिर गया। बिहार निवासी रघुवीर ठाकुर (65 वर्ष ) पुत्र स्व. लालसर ठाकुर वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, गौतम (22 वर्ष) पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर, मिजोरम और नियोन चकमा (20 वर्ष) पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे, मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था। वहीं, नियोन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था। तीनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

दूसरा हादसा सुबह करीब 6:15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे। तब अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। जिसमे बाइक सवार एक युवक विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन दो धर्मपुर डांडा उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक समीर पुत्र कीरत हाल हाल निवासी एसआर टावर कॉल सेंटर, बल्लूपुर मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष गंभीर घायल है और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। हादसे की प्रमुख वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।


Our News, Your Views