JK से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, सीएम धामी ने किया स्वागत

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर सुनवाई की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने इस ऐतिहासिक मामले पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट से जम्मू कश्मीर पर आये इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई। सीएम धामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहराया है। ये निश्चित रुप से जम्मू कश्मीर की जनता की जीत है और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनों की जीत है। मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम धामी ने लिखा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया उसे आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी सही ठहराया है। माननीय उच्चतम न्यायालय का यह फैसला केन्द्र सरकार के देशहित एवं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के समग्र विकास के लिए गए निर्णय पर मुहर है। धामी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कराम कर रही है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला इसी कड़ी में लिया गया फैसला था। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर मोदी सरकार के केंद्र में हैं। जम्मू कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।


Spread the love