दिल्ली एनकाउंटर में आतंकी गिरफ्तार-कभी उत्तराखंड कभी कभी यूपी का बता, कर रहा पुलिस को गुमराह!

Our News, Your Views

बीती रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के धौलाकुआं से दिल्ली पुलिस ने एक आतंकी (ISIS) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद आतंकी को गिरफ्तार किया। आतंकी के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर वह आतंकी दिल्ली में किस उद्देश्य से रह रहा था। गिरफ्तार आतंकी का नाम अबू यूसुफ बताया जा रहा है, गिरफ्तार आतंकी के पास हथियार मिले हैं। अबू युसूफ उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का बताया जा रहा है।

 डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि धौलाकुआं में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकी हमले की चेतावनी सुरक्षाबलों ने जारी की थी।  इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस काफी चौक्कनी थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर तड़के कार्रवाई की और मुठभेड़ में आतंकियों को अरेस्ट कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कुछ और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीँ मुंबई और उत्तर प्रदेश को हाइ अलर्ट पर रखा गया है।   


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *