थराली आपदा: सीएम धामी ने दिए राहत के त्वरित निर्देश, प्रभावितों को 5-5 लाख की मदद, पुनर्वास कार्य जल्द शुरू करने के आदेश

Our News, Your Views

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार रात आपदा परिचालन केंद्र देहरादून में थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए कि आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावित परिवारों को ₹5 लाख की सहायता राशि तत्काल जारी की जाए। इसके साथ ही आपदा में मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख की आर्थिक मदद तुरंत उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि थराली में जो लोग बेघर हुए हैं उनके लिए तात्कालिक रूप से बेहतर व्यवस्था की जाए और साथ ही पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत सामग्री पूरी तत्परता से और एक साथ उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और संबंधित विभागों को थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राहत सामग्री और राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा।

आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली की त्वरित कार्रवाई और प्रभावी प्रबंधन की सराहना करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी इसी प्रकार तेजी और समन्वय से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने थराली आपदा में राहत व बचाव कार्य कर रही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों की भी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले दो दिन के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन सामग्री और उपकरण पहले से उपलब्ध करा दिए जाएं।

इसके साथ ही सीएम धामी ने हाल ही में धराली, पौड़ी के सैजी और अन्य क्षेत्रों में आई आपदाओं के पैटर्न के अध्ययन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।


Our News, Your Views