शुरू हुआ विधानसभा चुनाव 2022 का रण, एक दूसरे के गढ़ में कांग्रेस भाजपा ने फूंका बिगुल

Our News, Your Views

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है इसे देखते हुए राजनैतिक पार्टियां भी चुनावी समर में कूदने लगी हैं। माना जा रहा है कि विरोधियों को अपनी ताकत से रूबरू कराने के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे के गढ़ माने जाने वाली जगहों पर अपनी ताकत दिखायी। जहाँ बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के गढ़ माने जा रहे श्रीनगर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की तो वहीँ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के क्षेत्र खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आगाज किया।

जन आशीर्वाद यात्रा के मौके पर श्रीनगर पहुंचे  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जिसमें मुख्य श्रीनगर को नगर-निगम बनाने की घोषणा है। इसके अलावा उन्होंने पौड़ी नगर के साथ साथ कई अन्य इलाकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की सीएम ने कहा कि नगर-निगम बनने से श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी।

वहीँ परिवर्तन यात्रा के बारे में बताते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कहते हैं कि- “कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि हम प्रदेश में “परिवर्तन यात्रा” प्रारंभ करने का कार्य करेंगे। इसका प्रारंभ हम आंदोलनकारियों की भूमि “खटीमा” से करेंगे, जहां पर कई आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। भाजपा सरकार ने 2017 में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूर्ण नहीं हो पाया है। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से 2022 में हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे”

सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने अपने स्तर से मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने पासे फेंकने शुरू कर दिए हैं, जहाँ आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर रही है तो वहीँ सत्ता में वापसी के लिए बेकरार कांग्रेस वर्तमान सरकार कि खामियां गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वहीं भाजपा भी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में पूरी तरह से मतदाताओं को लुभाने के लिए तैयार नज़र आ रही है।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *