ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आगाज, जयकारों के साथ हुआ श्री झंडे जी का आरोहण

Spread the love

उत्तराखंड के देहरादून में झंडा जी मेले का आगाज हो गया है। सुबह सात बजे से पुराने झंडे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्री झंडे जी की आरोहण प्रक्रिया चली। इस पल के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से पहुंची संगत से दरबार साहिब परिसर पैक हो गया है। इस दौरान पूरा दरबार साहिब संगत के जय जयकारे से गूंज उठा।

दोपहर दो से शाम चार बजे के बीच दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन श्री महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में झंडे जी का आरोहण किया गया। इस बार श्री झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका पंजाब के परिवार को मिला। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए संसार सिंह पुत्र स्व. फतेह सिंह ग्राम शेखूपुर बाग, पोस्ट जारला, नवा शहर, पंजाब के परिवार को झंडेजी पर पवित्र दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने 30 साल पहले श्री झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने की मन्नत मांगी थी। संसार सिंह इस समय अपनी बेटी के पास अमेरिका में हैं। उन्हें जब पता चला कि इस बार गिलाफ चढ़ाने के लिए उनके परिवार का नंबर आया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अमेरिका से ही झंडे जी के आरोहण का लाइव प्रसारण देखा।

श्री गुरु राम राय महाराज को देहरादून का संस्थापक माना जाता है। उनके जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष यह मेला लगता है। हर वर्ष होली के पांचवें दिन दरबार साहिब में झंडे-जी के आरोहण के साथ मेला शुरू होता है। 30 मार्च रामनवमी तक मेला चलेगा। बीते तीन-चार दिनों से उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से संगत का दरबार साहिब पहुंचने का सिलसिला जारी है।


Spread the love