बुजुर्ग दंपति को सूप में नशीला पदार्थ देकर नौकरानी ने की घर में चोरी

Our News, Your Views

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड पर एक व्यापारी के घर में चोरी की वारदात हुई है। घटना में व्यापारी और उनकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया। चोरी को अंजाम देने के लिए नौकरानी ने दो अन्य सहयोगियों की मदद ली। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

चोरी का शातिराना तरीका—

जानकारी के मुताबिक, व्यापारी दीपक अग्रवाल का परिवार कुछ दिन पहले ही बेटे की शादी के समारोह से लौटा था। उनका बेटा और बहू हनीमून पर गए हुए थे, जबकि बेटी दिल्ली में रहती हैं। घर में केवल दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मौजूद थे। उनकी बेटी ने हाल ही में ऑनलाइन साइट के माध्यम से घरेलू काम के लिए एक नौकरानी की व्यवस्था की थी, जो घटना के दिन से ही काम कर रही थी।

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे नौकरानी ने व्यापारी दंपति को सूप बनाकर दिया। सूप पीने के कुछ ही देर बाद दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद नौकरानी ने अपने दो साथियों को बुलाकर घर में चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने एक कमरे का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। हालांकि, दूसरे लॉकर को तोड़ने में असफल रहे।

सुरक्षा कर्मी की सतर्कता—

घटना के दौरान, घर का सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपति बेहोश मिले और घर का सामान बिखरा हुआ था। गार्ड ने तुरंत रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई—-

सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल बुजुर्ग दंपति की हालत में सुधार हो रहा है।

बुजुर्ग दंपति ने नहीं दी तहरीर—

हालांकि, बुजुर्ग दंपति ने मामला मीडिया के सामने लाने से इनकार कर दिया है और अब तक पुलिस को तहरीर भी नहीं दी है। चोरी की कुल रकम का आकलन तहरीर मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस का अलर्ट—

इस घटना ने ऑनलाइन साइट के माध्यम से घरेलू मददगार रखने की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।


Our News, Your Views