रुला गया सबको हंसाने वाला, राजू श्रीवास्तव नहीं रहे

Our News, Your Views

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (गजोधर भैया) अब इस दुनिया में नहीं रहे, दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में 42 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली।

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। लंबे समय तक वेंटिलेटर पर वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे 21 सितंबर को आज उन्होंने आख़िरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव के यूं अचानक अलविदा कहने से सभी शॉक्ड हैं। बॉलीवुड और टीवी गलियारों में मातम पसरा हुआ है। सोशल मीडिया पर नम आंखों से फैंस और सेलेब्स कॉमेडियन को याद कर रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Our News, Your Views