मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज, आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी मनु भाकर

Our News, Your Views

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब चौथा दिन है, भारत 30 जुलाई की शुरुआत निशानेबाजी के साथ की और भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दोनों ने 16-10 से यह मैच जीता। इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को इस इवेंट का दूसरा मेडल दिलाया।  इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

मनु भाकर ने जीता ओलंपिक मेडल, शूटिंग में मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला; ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना


Our News, Your Views