त्यूणी में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार, पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले को देखते हुए सुरक्षा सख्त

Our News, Your Views


त्यूणी में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार, पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले को देखते हुए सुरक्षा सख्त

देहरादून | 11 जुलाई 2025
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले की सरगर्मी के बीच देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सघन चेकिंग अभियान के तहत त्यूणी थाना पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

125 किलो डायनामाइट, डेटोनेटर और तार बरामद
त्यूणी पुलिस द्वारा 10 जुलाई को की गई नियमित जांच के दौरान हिमाचल नंबर की एक ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका गया। तलाशी में कार से पांच पेटियों में भरा 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल, आसमानी रंग की लाइट, और अन्य सामग्री बरामद हुई।

कार सवार आरोपी रिंकू, रोहित और सुनील, तीनों हिमाचल प्रदेश निवासी हैं, जो विस्फोटक सामग्री के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

आरोपियों का दावा – सड़क निर्माण के लिए ले जा रहे थे विस्फोटक

प्राथमिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे उत्तराखंड और हिमाचल के बीच निर्माणाधीन सड़क परियोजना के लिए पहाड़ों में विस्फोट करने हेतु यह सामग्री ला रहे थे। हालांकि पुलिस इस दावे की पुष्टि दस्तावेजों के अभाव में नहीं कर सकी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

एसएसपी अजय सिंह ने दिए थे विशेष निर्देश

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांवड़ मेले और पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में सभी थाना प्रभारियों को सख्त निगरानी रखने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने कहा,

“पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। इसी के तहत जिलेभर में वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है।”

चुनाव और कांवड़ मेले का दबाव एक साथ

उत्तराखंड में 24 और 28 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि आज से कांवड़ मेला भी आरंभ हो गया है। हरिद्वार में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।

त्यूणी जैसी सीमावर्ती और संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया और धार्मिक आयोजन दोनों में कोई व्यवधान न आए।

प्रशासन अलर्ट, जांच जारी

त्यूणी पुलिस द्वारा पकड़े गए विस्फोटकों के पीछे का मकसद और संभावित खतरे को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि कहीं यह मामला पंचायत चुनाव या धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी असामाजिक गतिविधि से तो जुड़ा नहीं है।

फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और बरामद विस्फोटक सामग्री को फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।


Our News, Your Views