बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता समेत तीन लोगों की मौत,आगराखाल-कुसरेला मार्ग के पास ऑल्‍टो दुर्घटनाग्रस्‍त

Spread the love

टिहरी में आगराखाल-कुसरेला मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसा इतना भयानक था कि इस दौरान कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शवों को मुश्किल से बाहर निकाला। आगराखाल-कुसरेला मोटर मार्ग पर सलडोगी गावं के समीप यह दुर्घटना हुई है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे लगभग कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप ऑल्टो कार खाई में गिर गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। सभी कार सवार आगराखल से सलडोगी गांव जा रहे थे। ख़बरों के अनुसार आगर गावं के कुंवर सिंह रावत के घर पर बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थी। इस मौके पर कुंवर सिंह रावत बेटे की शादी का कार्ड बांटने सलडोगी गावं जा रहे थे। कार में उनके साथ आगराखाल में वैल्डिंग की दूकान चला रहे दीवान सिंह और टेंट संचालक सतीश रमोला भी थे। ख़ुशी के मौके पर गावं के तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में सनाटा पसर गया और शादी का उत्साह मातम में बदल गया। शोक में बुधवार को आगराखाल बाजार बंद रहेगा।

आगराखाल चौकी प्रभारी योगेश पांडेय बताते हैं कि काफी गहराई में होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम सवा पांच बजे तक खाई से सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।


Spread the love