अब तक 94 हजार करोड़ के एमओयू, सीएम धामी जल्द करेंगे मुंबई दौरा, उत्तराखंड के विकास में लगेंगे चार-चांद

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर निवेशकों में उत्साह है। बड़ी संख्या में निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आकर्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, दुबई, चेन्नई, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ बैठकें हुई हैं। इनमें अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश करार किए गए हैं। हाल ही में अहमदाबाद में हुए रोड शो में 24 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार किए गए।गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सरकार लगातार निवेशकों से संवाद कर रही है। इन बैठकों में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, ऊर्जा, लाजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर व सेवा क्षेत्र में निवेश को लेकर करार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मुंबई में भी निवेशकों के साथ संवाद व रोड शो का आयोजन किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन तक प्राप्त सभी करारों को धरातल पर उतारने का है। इस संबंध में जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन पर कार्य किया जा रहा है।राज्य हित में उपयोगी प्रस्तावों का भी गहनता से अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश के साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले और प्राथमिक सेक्टर को मजबूती देने वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर प्रोत्साहित किया जाएगा।CM File Photoमुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन का विषय पीस टू प्रोस्पेरिटी रखा गया है। टूरिज्म, वेलनेस और सेवा क्षेत्र उद्योग के साथ उत्तराखंड में अनेक नए एवं गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंड देश के प्रमुख फार्मा हब के रूप में स्थापित हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि निवेशक उत्तराखंड में निवेश करें ताकि यहां के औद्योगिक विकास को गति मिल सके।

 


Our News, Your Views