कोविड-19 महामारी में माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु से प्रभावित बच्चों के कल्याण हेतु उत्तराखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरु की है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी को 21 वर्ष की आयु तक 3000 रूपए प्रतिमाह सहायता राशि/भरण-पोषण भत्ता बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए जन्म से लेकर 21 वर्ष तक के वह बच्चे पात्र होंगे जो कि 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि के बीच कोरोना महामारी एवं अन्य बीमारियों से अपने माता/पिता/संरक्षक को खो चुके हैं। या परिवार के कमाउ सदस्य माता या पिता में से किसी एक का निधन हो जाना। बच्चे के माता-पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है व उसके संरक्षक की मृत्यु हो जाना।

कैसे करें आवेदन- आवेदन पत्र एवं शर्तें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट http://www.wecd.uk.gov.in व उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय को अलग-अलग जनपद के लिए बनाई गई ई-मेल पर अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यदिवस में प्राप्त कराये जा सकते हैं। लाभार्थी का चिन्हीकरण नायब तहसीलदार/ प्रभारी नायब तहसीलदार द्वारा प्रभावित बच्चों के आवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई को प्राप्त कराए जाएंगे।

वात्सल्य योजना हेतु ई-मेल आईडी – अल्मोड़ा जनपद के लिए- vatsalyaalmora@gmail.com, बागेश्वर जनपद के लिए – vatsalyabageshwar@gmail.com, चमोली जनपद के लिए vatsalyachamoli@gmail.com, चम्पावत जनपद के लिए vatsalyachampawat@gmail.com, देहरादून जनपद के लिए vatsalyadehradun@gmail.com, हरिद्वार जनपद के लिए vatsalyaharidwar@gmail.com, नैनीताल जनपद के लिए vatsalyanainital@gmail.com, पौड़ी गढ़वाल जनपद के लिए vatsalyapaurigarhwal@gmail.com, रूद्रप्रयाग जनपद के लिए vatsalyarudraprayag@gmail.com, ऊधमसिंहनगर जनपद के लिए vatsalyaudhamsinghnagar@gmail.com, टिहरी जनपद के लिए- vatsalyatehrigarwal@gmail.com, पिथौरागढ़ जनपद के लिए vatsalyapithoragarh@gmail.com, उत्तरकाशी जनपद के लिए vatsalyauttarkashi@gmail.com ई-मेल आईडी पर आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन-1098 अथवा निदेशालय महिला कल्याण में 7579215284 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here