देहरादून और मसूरी में मूसलधार बारिश का कहर: एक की मौत, कई मार्ग बंद, स्कूल बंद
देहरादून/मसूरी, 10 जुलाई/ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में आए तेज बहाव में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मसूरी में पेड़ गिरने से एक कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, प्रदेशभर में जगह-जगह भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हो गए हैं। एहतियातन देहरादून जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
तपोवन में खाले में बहा युवक, शव डेढ़ किलोमीटर दूर मिला
रायपुर के तपोवन क्षेत्र में बुधवार रात करीब आठ बजे अनिल (42), निवासी लेन नंबर 7, तपोवन रोड, खाले के तेज बहाव में बह गए। पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शांति विहार के पास नदी किनारे मिला। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अनिल पेशे से पेंटर थे।
कालसी में भूस्खलन, 50 से अधिक वाहन फंसे
उधर, कालसी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण इच्छाड़ी डैम और लाल ढांग के बीच भूस्खलन हुआ, जिससे हिरपुर-कोटी-मीनस और कालसी-चकराता स्टेट हाईवे अवरुद्ध हो गया। सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक वाहन फंस गए। हालांकि पुलिस और एसडीआरएफ की तत्परता से रात में ही मार्ग खोलकर वाहनों को रवाना कर दिया गया।
मसूरी में पेड़ गिरा, सड़क अवरुद्ध
मसूरी के ओल्ड टिहरी बस स्टैंड के पास तेज बारिश के दौरान एक भारी-भरकम बांझ का पेड़ सड़क पर गिर गया। इस घटना में एक कार और एक स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए और मार्ग लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। पुलिस, फायर और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया और यातायात बहाल किया।
जलभराव से शहर परेशान, नदियों के किनारे अलर्ट
देहरादून के प्रिंस चौक, मोहकमपुर समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को रात में ही अलर्ट किया गया। कई जगहों पर मलबा जमा होने से यातायात बाधित हुआ और स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों में जुटना पड़ा।
स्कूलों में अवकाश, वर्षा का दौर जारी
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर सूचित कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। विभाग ने नागरिकों से नदी-नालों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।