U-SET Exam 2024: 23 दिंसबर है आवेदन की लास्ट डेट, जल्द करें ऐसे अप्लाई, इस दिन होगा एग्जाम

Our News, Your Views

उत्तराखंड के कॉलेज में प्रोफेसर आदि के पद पर नौकरी करने का सपना देख रहें युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में सहायक प्रध्यापकों के पदों के लिए आयोजित कराई जाने वाली यू– सेट की परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल यानी 23 दिसंबर लास्ट डेट है। अगर आपने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन कर लें।

मिली जानकारी के अनुसार यूसेट परीक्षा का जिम्मा इस बार कुमाऊं विवि को सौंपा गया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय सात जनवरी 2024 को राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) आयोजित कराएगा। यू-सेट-2024 के इच्छुक अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि छात्रहितों को देखते हुए उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कराने की तिथि 26 दिसंबर रात 11:59 बजे तक विस्तारित की गई है।


Our News, Your Views