UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लम्बे समय से फ़रार चल रहे पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ से यूपी एसटीएफ ने धर-दबोचा है। फरार चल रहे इन दोनों की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड एसटीएफ ने (सैय्यद सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव पर एक लाख का) इनाम घोषित किया था।
बता दें पूर्व से ही इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और उत्तर प्रदेश एसटीएफ का समन्वय स्थापित है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की लगातार सक्रियता के बाद एक सूचना पर आज सायं इन दोनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ पॉलिटेक्निक चौराहे के पास विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है। लखनऊ पहुंची उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने दोनों को सुपुर्द कर दिया है।
गौरतलब है कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 41 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में अब कई अहम जानकारियां सामने आएँगी और अन्य राज खुलेंगे।