UKSSSC Paper Leak: अब तक 30, नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार

Spread the love

UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां लगातार जारी हैं, पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी हुई है। बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने एक आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ और साक्ष्यों पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था।
यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी जोड़ ली है।  उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। एसटीएफ आरोपित को दून ले आई है और पूछताछ की जा की जा रही है।
वहीं पेपर लीक और नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार अब सख्त नकलरोधी कानून बनाने जा रही है। अधीनस्थ सेेवा चयन आयोग की ओर से भेजे गए नकलरोधी कानून के प्रस्ताव का कार्मिक विभाग ने अध्ययन शुरू कर दिया है।

 


Spread the love