नंदा गौरा योजना में वंचित 33216 बालिकाओं को भी मिलेगा कन्याधन का लाभ, सीएम धामी ने की घोषणा…

Our News, Your Views

नंदा गौरा योजना से वर्ष 2015-16 व 2016-17 में वंचित 33216 बालिकाओं को मिलेगा लाभ।

वर्ष 2015-16 में 11300 और वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकायें  रह गयी थी वंचित। 49.42 करोङ की शेष धनराशि अवमुक्त की जाएगी, आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं, जिनके आवेदन प्राप्त थे, उन्हें सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके लिये वांछित आवश्यक धनराशि की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 11300 बालिकाएं व वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकाएं योजना के लाभ से वंचित रह गई थीं। इस प्रकार कुल 33216 बालिकाओं को कन्याधन योजना का लाभ देने के लिये 49.42 करोड़ की शेष धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *