रुद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का शुभारंभ, 1236 करोड़ से अधिक की योजनाओं की दी सौगात

Our News, Your Views

रुद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का शुभारंभ, 1236 करोड़ से अधिक की योजनाओं की दी सौगात
रिपोर्ट: The Mountain Stories न्यूज़ डेस्क | Tagline: Our News, Your Views

रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का उद्घाटन करते हुए प्रदेश को 1236.98 करोड़ रुपये की 20 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा 105.86 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इस मेगा इंवेस्टमेंट समिट के जरिये राज्य को औद्योगिक, शैक्षिक, आवासीय, पुलिस-प्रशासनिक ढांचे और पर्यटन के क्षेत्र में जबरदस्त निवेश की उम्मीद है।

प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण:

पुलिस और सुरक्षा ढांचे को मजबूती

  • हरिद्वार में पीएसी की 40वीं वाहिनी में 42.66 करोड़ की लागत से 108 आवासीय इकाइयों का शिलान्यास

  • रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ के आवासीय भवनों का शिलान्यास

  • पुलिस विभाग में 14.90 करोड़ के अनावासीय और 35.66 करोड़ के आवासीय भवनों का शिलान्यास

  • 26.52 करोड़ के अनावासीय और 10.85 करोड़ के आवासीय भवनों का लोकार्पण

न्यायिक सुधार

  • 18.56 करोड़ रुपये की लागत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षों का निर्माण

शहरी और बुनियादी ढांचा विकास

  • रुद्रपुर गांधी पार्क के सौंदर्यकरण हेतु 5.55 करोड़

  • आंतरिक मार्ग विकास हेतु 8.13 करोड़

  • नैनीताल मेट्रोपोल होटल परिसर में 42.77 करोड़ की सर्फेस पार्किंग

  • चंपावत में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 9.99 करोड़

शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण

  • चंपावत और टनकपुर में क्रमशः 18 और 16 करोड़ की लागत से बने राजकीय पॉलीटेक्निक भवनों का लोकार्पण

  • SASCI योजना के अंतर्गत कामकाजी महिलाओं के लिए 126 करोड़ का छात्रावास निर्माण

  • कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में 45.68 करोड़ की लागत से विभागीय उन्नयन कार्य

शहरी विकास विभाग

  • टनकपुर पेयजल परियोजना: 171.54 करोड़

  • हल्द्वानी बस टर्मिनल और प्रशासनिक भवन: 378.35 करोड़

आयुष विभाग

  • 71.57 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण

कारागार विभाग

  • पिथौरागढ़ जिला कारागार का 34.49 करोड़ में लोकार्पण

निवेश समिट में एमओयू और ग्राउंडिंग की स्थिति:

क्षेत्र एमओयू (संख्या) कुल मूल्य (₹ करोड़) अनुमानित रोजगार ग्राउंडिंग राशि (₹ करोड़)
ऊर्जा 157 1,03,459 8,472 40,341
उद्योग 658 78,448 44,663 34,086
आवास 125 41,947 5,172 10,055
पर्यटन 437 47,646 4,694 8,635
उच्च शिक्षा 28 6,675 4,428 5,116
अन्य क्षेत्र 374 79,518 13,898 3,292

क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,

उत्तराखंड में निवेश की जबरदस्त संभावनाएं हैं। यहां की शांत जलवायु, मेहनती जनशक्ति और स्पष्ट नीति इस राज्य को निवेशकों की पसंद बना रही है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने में उत्तराखंड अग्रणी भूमिका निभाएगा।

विशेष टिप्पणी:

यह निवेश उत्सव उत्तराखंड के लिए केवल निवेश का मंच नहीं, बल्कि अवसरों और आशाओं का प्रवेश द्वार है। खासकर सीमांत जिलों तक बुनियादी ढांचे और सेवाओं का विस्तार भविष्य के “न्यू उत्तराखंड” की तस्वीर पेश करता है।


Our News, Your Views