उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मई से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह यमकेश्वर भी जाएंगे, जहां अपने परिजनों संग समय बिताएंगे। इस दौरान सीएम योगी यमकेश्वर विधानसभा स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर भी पहुंचेंगे। इस दौरे में 3 मई को सीएम योगी पंचूर के पास स्थित गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तीन मई को उत्तराखंड आएंगे। वह चार मई को यमकेश्वर स्थित भिक्याणी राजकीय डिग्री कॉलेज में अपने गुरुजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कॉलेज सीएम योगी जी के गुरुजी के नाम पर है। उन्होंने ही इस कॉलेज की स्थापना की थी।
डॉ.रावत के मुताबिक, प्रतिमा अनावरण का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी का उत्तराखंड प्रवास का फाइनल कार्यक्रम बाद में जारी होगा। वह पांच मई तक प्रवास रह सकते हैं। तीन मई को वह योगी हरिद्वार में होंगे।
बता दें कि गुरु गोरखनाथ पीजी कॉलेज में गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम पूर्व में भी प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। वहीं,सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है। बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।