हरिद्वार/ शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला गांव में एक दलित किशोर की संदिग्ध मौत ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। किशोर का शव मंगलवार सुबह पास के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर धनौरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया। घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने धनौरी चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
आरएसएस नेता का हस्तक्षेप—
धरने के दौरान ग्रामीणों और परिजनों की बात को अनसुना करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला कार्यवाह डॉ. अंकित सैनी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फटकार लगाई। उन्होंने दरोगा को नसीहत देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की बात सुनकर निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
पुलिस का आश्वासन—
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।