देहरादून/ उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में यूजर चार्ज को एक समान करने की घोषणा की है।

इस नए नियम के तहत ओपीडी, आईपीडी, वार्ड शुल्क और एंबुलेंस सेवाओं के लिए स्टैंडर्ड चार्ज तय किए गए हैं। अब मरीजों को ओपीडी पंजीकरण के लिए 20 रुपये और आईपीडी पंजीकरण के लिए 50 रुपये देने होंगे। जनरल वार्ड का शुल्क 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड का 300 रुपये और एसी वार्ड का 1,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

एंबुलेंस शुल्क भी तय कर दिया गया है—पहले 5 किलोमीटर के लिए 200 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर 20 रुपये का शुल्क लगेगा। इसके अलावा, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और अन्य डायग्नोस्टिक जांचों के लिए सीजीएचएस (केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य सेवा) की दरें लागू होंगी।

डॉ. टम्टा ने बताया कि इस पहल से मरीजों को समान और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। यह निर्णय उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों पर लागू होगा, जिससे राज्य के नागरिकों को राहत मिलेगी।