उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी छोड़ा हाथ का साथ

Our News, Your Views

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वालों की लाइन सी लग गई है और इस बार उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्री अनुकृति गुसाईं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। अनुकृति गुसाईं प्रदेश के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू है और कांग्रेस के टिकट पर वह साल 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। खास बात यह है कि अनुकृति गुसाईं उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू है और लगातार प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रही है।

अनुकृति गुसाईं ने अपने इस्तीफा से जुड़ा पत्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को दे दिया है, हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कोई खास कारण नहीं बताया। प्रदेश अध्यक्ष को लिखते हुए पत्र में अनुकृति गुसाईं कहती है कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही है। बात करें बीते 48 घंटों की तो दो बड़े नेताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस का हाथ छोड़ा है, जिसमे एक नाम गंगोत्री से कांग्रेस के विधायक रहे विजयपाल सजवाणा और दूसरा पुरोला से पार्टी नेता मालचंद का है। अब कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।


Our News, Your Views